उदयपुर। उदयपुर शहर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने आज विभिन्न वार्डाे एवं क्षेत्रों का दौरा किया। जहां जनता ने शहर में रोजगार एवं नाईट फूड मार्केट से जुड़ी समस्याएं सामनें रखी। इस पर जैन ने कहा कि शहर में चुनाव बाद नाईट फूड मार्केट खोलने को प्राथिमकता दी जायेगी, जिससे न केवल शहर में बाहर से आने वाले लोगों व पर्यटकों को रात्रि में खाना उपलब्ध हो पायेगा और रात्रि में काम करने वालों को रोजगार भी मिलेगा।
आज प्रातः अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत वार्ड नं. 48 के सेवाश्रम पुलिया से पाठो की मगरी, सुभाष नगर, पाठेश्वर महादेव मंदिर, वार्ड नं. 42 के सुन्दरवास भैरूजी कोलोनी, खेमपुरा में जनसम्पर्क किया। इस दौरान भाजपा की महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदडा, प्रेम सिंह शक्तावत, श्याम दवे, श्रीमती कैलाश मंत्री, गोपाल पुरोहित, दीक्षा भार्गव, प्रेम चौहान, उम्मेद सिंह, विकास कोठारी, विजय अहूजा, सुशील रांका, प्रदीप भटनागर, जितेंद्र मोड, पूर्व पार्षद रोबिन सिंह महेश गढ़वाल, प्रदीप पोरवाल, राकेश नन्दावत, सुशील जांगिड़, भगवती सुराणा मौजूद थे।
दोपहर में रैगरकोलोनी,शक्तिनगर,दैत्य मगरी में नुक्कड़ सभा की जिसमें क्षेत्रवासियों सहित व्यापािरयों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं सामनें रखी।
इसके बाद जैन ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ श्रीनाथ मार्ग स्थित श्रीनाथ भवन में आयोजित माहेश्वरी समाज के सम्मेलन,सवीना में विधि प्रकोष्ठ के सम्मेलन एवं सेंट ग्रिगोरियस स्कूल के पीछे स्थित शीतल वाटिका में आयोजित सम्मेलन भाग लेकर अपनी व पार्टी की योजनायें सामनें रखी। रात्रि को साठ फीट रोड़ स्थित सोलिटेयर गार्डन में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया। इसके पश्चात इसके से. 14 स्थित मेवाड़ वागड़ महासभा के छात्रावास में आयोजित दशा नरसिंहपुरा समाज के सम्मेलन में भाग लिया।