उदयपुर। जमा पूंजी के व्यावसायिक क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख को-ऑपरेटिव संस्थान भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव लि. ने भीलवाड़ा व चितौड़वासियों को अनूठी सौगात प्रदान करते हुए भविष्य पेट्रो कार्ड सुविधा का शुभारंभ किया है। सोसायटी के चेयरमैन दामोदर नागदा ने सोसायटी की नई शाखाओं के अवसर पर बताया कि सोसायटी द्वारा जारी पेट्रोकार्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के क्षेत्र में भारत में पहली बार किसी सोसायटी द्वारा प्रचलित किया गया है।
इस कार्ड के माध्यम से चितौडवासियों को 365 दिन तक नि:शुल्क निश्चित राशि का पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्लान तीन राशियों में उपलब्ध होगा। ग्राहक सोलह हजार एक सौ दस, इकतीस हजार एक सौ दस, इकसठ हजार एक सौ दस रुपए तथा एक लाख इक्कीएस हजार एक सौ दस रुपए एकमुश्त प्रदान कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि यह पेट्रोकार्ड भारत के किसी भी पेट्रोल पम्प पर चलेगा। भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी मल्टी स्टेट बैकिंग सोसायटी है । संस्थान का लक्ष्य ओर उद्देश्य सोसायटी को अतिशीघ्र माइक्रो फाइनेन्स के क्षेत्र में प्रमुखता से लाना है। सोसायटी राजस्थान की प्रथम व एकमात्र क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी है जो आई.एस.ओ 9001-2008 से प्रमाणित है। सोसायटी के कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि सोसायटी की सभी शाखाएँ कम्यू-ोसाटरीकृत ऑनलाइन है। यहां ग्राहकों के लिए जमाएं, सावधि जमाएं और लोन की सुविधाएं भी उपलब्ध है। सोसायटी के सचिव अरविन्द मेहता ने बताया कि सोसायटी के लिए यह गर्व की बात है कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में सोसायटी राष्ट्रीय स्तर पर एकमात्र सोसायटी के रुप में उभरकर सामने आई है। सोसायटी की राजस्थान तथा दिल्ली में कुल 13 शाखाएं हैं।