उदयपुर। उदयपुर के गुलाब बाग नवलखा महल के माता लीलावन्ती वैदिक संस्कृति सभागार में आयोजित त्रिदिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन में दूसरे दिन का आगाज देवयज्ञ से हुआ। यज्ञ के ब्रह्मा डॉ. सामदेव शास्त्री, मुम्बई ने कहा कि यज्ञ से पूर्व ईश्वर स्तुति उपासना का लाभ यह है कि जहां हमें ईश्वर का सानिध्य प्राप्त होता है वहीं ईश्वर के सानिध्य से मनुष्य का अभिमान दूर होता है। वेद मानव मात्र के लिए है। इन्हें घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।
अध्यक्षता पूज्य स्वामी शारदानन्द सरस्वती,आबू रोड ने की । इस अवसर पर पूज्यपाद स्वामी ओम् आनन्द सरस्वती अधिष्ठाता,कन्या गुरुकुल चित्तौडगढ़, डॉ.रघुवीर वेदालंकार, दिल्ली और गुजरात आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश अग्रवाल उपस्थित थे। स्व. पन्नालाल पीयूष के पुत्र इन्द्रदेव व सुधाकर पीयूष ने सुंदर भजन प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फोटो व समाचार : रवि मल्होत्रा