उदयपुर,सेन क्षौर कलाकार मण्ड़ल, उदयपुर की और से नगर परिषद के सुखाडिय़ा सभागार में राज्यस्तरीय जेन्ट्स हेयर एक्सपर्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सेन क्षौर कलाकार मण्ड़ल के अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया की इस सम्मेलन में राजस्थान के प्रमुख 17 देशों के 500 से ज्यादा हेयर एक्सपर्ट ने शिरकत की, तथा सम्मेलन के मुख्य उदेश्य हेयर कटींग व्यवसाय को कला का राष्ट्रीय सम्मान दिलाने, जिससे ब्यूटी उद्योग और अधिक विकसित हो सके पर अपने अपने विचार प्रकट किए।
सम्मेलन में स्थानीय प्रतिभाओ द्वारा बारबर शॉ का आयोजन किया गया जिसके तहत जेरिफो मेन राडण्ड में जेन्ट्स मॉडल, व फ्रिडम राउण्ड़ में महिलाओं द्वारा क्रिएटीव हेयर कट,हेयर कलर,ड्रेस डिजाईनिंग के साथ मॉडल वॉक की गई।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि हेयर एण्ड़ ब्युटी एसोसिएशन (आईबा) की अध्यक्षा संगीता चौहान, अहमद हबीब, हरिश भाटीया, नयना करूनारत्ने (श्रीलंका), सोनिया जॉन परेरा, शाकीरा मिजरा, परवेज हबीब व श्याम भाटीया अपनी कला का जौहर दिखाते हुए कटींग की नई तकनीको की जानकारी दी।
इस राज्य स्तरीय सम्मेलन व बारबर शॉ को अन्तर्राष्ट्रीय हेयर एक्सपर्ट संगठन (ऑ.एम.सी.) ,हेयर एवं ब्यूटी आर्गेनाइजेशन (एचबीओ) व लेकसिटी ब्यूटी क्लब द्वारा समर्थन दिया गया।
सम्मेलन में सेन क्षौर कलाकार मण्ड़ल अध्यक्ष अशोक पालीवाल, महासचिव शम्भूलाल चौहान, संरक्षक श्यामलाल सेन व लेकसिटी ब्यूटी क्लब की अध्यक्ष मन्जु शर्मा तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
photo & news : रवि मल्होत्रा