उदयपुर. राजस्थान विद्यापीठ के संघटक श्रमजीवी महाविद्यालय के तीन वर्ष पूर्व दुर्घटना में शांत हुए छात्र नेताओं के लिए गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी। विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। श्रद्धाजंलि सभा की शुरुआत में उपस्थिति विद्यार्थियों, प्रोफेसरों और अन्य कर्मचारियों ने स्व. कमलेश चौधरी, स्व. कपिल चौधरी और स्व. प्रवीण चौधरी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर श्रमजीवी महाविद्यालय के निदेशक प्रो. जीवनसिंह राणावत ने बताया कि तीनों छात्र नेता अन्य छात्रों एवं विवि के हितों के लिए संघर्षरत रहते थे। इतना ही नहीं अन्य विवि से जुड़े विद्यार्थियों के लिए भी उनका समर्पण भाव था। कई बार वे हमारे पास आते और विद्यार्थियों के हितों के लिए संघर्ष करते थे। इधर, विवि प्रशासन को भी उनसे काफी संभावनाएं थी।
विवि की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी गतिविधियों और प्लानिंग में ये विद्यार्थी सबसे आगे रहते थे। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप पंजाबी, डॉ. हेमेंद्र चौधरी, डॉ. दिलीपसिंह चौहान, डॉ. संजीव राजपुरोहित, दिलीपसिंह सिसोदिया, डॉ. पंकज चौधरी, अजय चौधरी, श्रमजीवी अध्यक्ष ओम पारीख, पूर्व अध्यक्ष राजा चौधरी, विजय दलाल आदि उपस्थित थे।