रोटरी क्लब उदयपुर ने किया 9 वरिष्ठजनों का सम्मान
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा कल रोटरी बजाज भवन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार नंद चतुर्वेदी सहित शहर के 9 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। समारोह में वरिष्ठ नागरिकों ब्रजमोहन माहेश्वरी,प्रो. नंद चतुर्वेदी, डॅा. नारायणलाल कच्छारा, डॉ. पारसमल अग्रवाल,गोविन्दराम कालरा, सुरेश मोदी, के.पी.गुप्ता, परमेश्वर धर्मावत व आर.पी.गुप्ता को सचिव गिरीश मेहता ने तिलक लगाकर,तेजसिंह मोदी ने उपारना, डॉ. निर्मल कुणावत ने मेवाड़ी पगड़ी, दीपक मेहता ने शॉल ओढ़ाकर,अध्यक्ष निर्वाचित सुशील बांठिया ने श्रीफल तथा रमेश चौधरी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत ने कहा कि शहर के वरिष्ठ नागरिक प्रत्येक समाज के लिये प्ररेणा स्त्रोत है। उनके अनुभव एंव मार्गदर्शन से न केवल व्यक्ति वरन् समाज को भी आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। सम्मानित होने के पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए नंद चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में देश में राजनीतिक अवसरवादिता फैली है ऐसे में रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा जनहित में किये जा रहे सेवा कार्य राष्ट्र व समाज को शक्ति प्रदान करते है।
परमेश्वर धर्मावत ने कहा कि प्रतिपल मनुष्य को तनावमुक्त जीवन जीना चाहिये ताकि वह उम्र के इस पड़ाव में भी अपने तंदुरूस्त महसूस कर सके। संतुलित आहार व नियमित व्यायाम ही उम्र के हर पड़ाव में मनुष्य को दूसरों से श्रेष्ठ बनाये रख सकता है। समारोह को एन.एल.कच्छारा, डॅा. पारसमल अग्रवाल, गोविन्द कालरा ने भी सदन के साथ अपने अनुभव बांटे। प्रारम्भ में सरला बांठिया ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में सचिव गिरीश मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।