मकान निर्माण की स्वीकृति दिलाने की एवज में मांगे थे 15 हजार रुपए
उदयपुर। मकान निर्माण की स्वीकृति दिलाने के नाम पर रिश्वत लेना भाजपा पार्षद को महंगा पड़ गया और रिश्वत लेने के लिए रखा गया मध्यस्थ रंगे हाथों पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ कर उसके हाथ धुलवाए तो रंग निकल आया। बाद में ब्यूरो की टीम ने आरोपी पार्षद को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया। उधर पार्टी ने पार्षद को प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड 44 स्थित छबीला भैरू मार्ग निवासी इरफान अहमद अपने मकान में कुछ सुधार करवाना चाहता था। उसके निर्माण कार्य शुरू करने पर वार्ड की भाजपा पार्षद मंजू साहू ने उसे मना किया और अनुमति दिलवाने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर इरफान ने ब्यूरो को सूचित किया। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कर प्रार्थी को केमिकल लगे नोट दिए। पार्षद ने खुद पैसे लेने के बजाय उसके मकान के नीचे स्थित एक सुथार की दुकान में अम्बालाल नामक व्यक्ति को देने को कहा। अम्बालाल के 15 हजार रुपए लेते ही प्रार्थी ने ब्यूरो की टीम को इशारा कर दिया जिस पर ब्यूरो की टीम ने अम्बालाल को पकड़ लिया। वहां से उसे सूरजपोल थाने ले जाया गया।
पार्टी के शहर जिला प्रवक्ता चंचल अग्रवाल ने बताया कि पार्षद मंजू साहू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया गया है।