मिड-डे-मील की समीक्षा बैठक
उदयपुर। ग्रामीण विकास पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्ता मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नांदी फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों के साथ जयपुर में आयोजित बैठक तथा जिलास्तरीय मिड-डे-मील संचालन समिति की समीक्षा बैठक आज जिला परिषद सभागार में हुई। इसमें कोटड़ा में संचालित रसोईघर के समय सीमा खत्म हो जाने से मिड-डे-मील मिलना बंद होने पर अधिकारियों को रसोईघर का वापस एमओयू कर मिड-डे-मील व्यवस्था सुचारू संचालित करने के निर्देश दिए गए।
अध्यक्षता करते हुए पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह विभिन्न विद्यालयों में दिए जा रहे मिड-डे-मील भोजन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे, बदलते मौसम और खान-पान से बच्चों की सेहत पर कुअसर पड़ सकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर मिड-डे-मिल द्वारा दिये जा रहे भोजन का अवलोकन भी करते रहे और गुणवत्ता बनाए रखें।
समीक्षा बैठक में नांदी फाउण्डेशन के केन्द्रीययकृत रसोईघरों से मिड-डे-मिल भोजन की आपूर्ति गुणवत्ता, समय सीमा, फाउण्डेशन क्षैत्र मे परिवर्तन के प्रस्ताावों, पंचायत समिति कोटड़ा पर निर्मित केन्द्रीेयकृत रसोईघर, खाद्यान्न समीक्षा, राशि की आवश्यकता व आवंटन उपलब्धता, गैस कनेक्शन आपूर्ति, बर्तनों की उपलब्धता, किचन शेड निर्माण प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर हेमंत गेरा ने भी अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों को अब तक के कार्यों की समीक्षा के निर्देश के साथ अधिकारियों को आदिवासी क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं कर साप्ताहिक समीक्षा कर सर्वहारा वर्ग को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।