उदयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 22 मई को धिक्कार दिवस के रूप में मनाएगा। इस दिन यूपीए गठबंधन के तीन साल पूरे हो रहे हैं। मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री मनोरंजन मिश्र ने आज पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार से जनता को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, तथा झूठे वादे ही मिले हैं।
मोर्चा कांग्रेस हटाओ देश बचाओ के आह्वान को लेकर राजधानी में सैकड़ों कार्यकताओं के साथ सडक़ों पर प्रदर्शन करेगा तथा मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर गर्वनर को केन्द्र सरकार की नीति के खिलाफ ज्ञापन देगा।
उन्होंने कहा कि भाजयुमो को ऐसे नेता बिल्कुवल नहीं चाहिए जो अपनी पार्टी को अपने क्षेत्र में भी जीता न सकें। सम्मेलन में भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री मनोरंजन मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निरंजन जैन, महामंत्री छगन माहुर, प्रदेश मंत्री सुदर्शन जैन, दिनेश भट्ट एवं चित्तौड़ प्रान्त के 3 सम्भाग अजमेर, कोटा एवं उदयपुर के 16 जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य उपस्थित थे। इससे पूर्व यहीं चित्तौड़ संभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इसमें चित्तौड़ प्रान्त के 3 संभाग अजमेर, कोटा एवं उदयपुर के 16 जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आमंत्रित थे।