उदयपुर। उदयपुर के हाथीपोल एवं मल्लातलाई स्थित मंदिरों मे शनि भगवान का जन्म दिवस शनि मंदिरों में बड़े ही श्रृद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया। मंदिरो में अल-सुबह से ही शनि भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतारें लगी रही भक्तों का दर्शनों के लिए ये तांता देर रात तक लगा रहा।
हाथीपोल स्थित शनि मंदिर के पुजारी ओम जोशी ने बताया कि सुबह 5 बजे आंगी कर फूलों की सजावट की गई, दोपहर में सोने की आंगी, शाम को 7:30 बजे महाआरती एवं 9:30 बजे हवन पूजन में भक्तों ने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामनाओं के साथ आहूतियाँ दी, हवन के बाद शनि कथा का पाठ हुआ जिसमें समस्त शनि भक्तों नें आनन्दमयी होकर कथा का आनंद लिया।