उदयपुर। तप सम्राट केशुलाल महाराज की सातवीं पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. बी. एस. बम्ब ने बताया कि 27 मई को सुबह रक्तदान शिविर, टी.बी. हॉस्पीटल एवं मूक बधिर विद्यालयों मे फल वितरित, नवकार मंत्र जाप व भक्ति कार्यक्रम होंगे।
इसमें शहर एवं आसपास के गांवों के काफी श्रद्धालु भाग लेंगे। स्थानकवासी श्रावक संघ के नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि जैन संत केशव गुरुदेव ने अपने जीवनकाल में बेला तप (दो उपवास) 6826 बार, 15 से 27 उपवास 19 बार, मासखमण (एक माह लगातार उपवास) 17 बार जैसी घोर तपस्या की। कुल मिलाकर 58 वर्ष 10 माह 7 दिन के काल में 40 वर्ष 3 माह 7 दिन निराहार रहे। केशव युवा मंच के सचिव महेश बम्ब ने बताया कि गत वर्ष से नियमित रुप से हर रविवार को नवकार मंत्र का जाप शाम 8 से 8.30 बजे तक होता है।