उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा आयोजित कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में आयोजित की जा रही स्लोगन लेखन में प्रतियोगिता में कल कमलेश शर्मा प्रथम व प्रतिभा शर्मा द्वितीय रहे। जिन्हें मुख्य अतिथि फतहलाल जैन व विशिष्ठ अतिथि सुन्दरलाल दलाल ने पुरूस्कृत किया।
परिसंघ के अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ा ने बताया कि कमलेश शर्मा ने अपने स्लोगन में लिखा कि आंगन की फुलवारी है बिटियां,खुशियों की क्यारी है बिटिया, मां के रूप में बिटियां की रक्षक है बिटिया और हर मां को बचाती है अपनी बिटिया। उसी प्रकार द्वितीय रही प्रतिभा शर्मा ने लिखा कि कन्या एक क्षेत्र है जिसमें उसकी मां, पत्नी, गुरू, मित्र, प्यार, प्रेम, करूणा एंव शक्ति के रूप देखे जा सकते है। मनुष्य जीवन के तीन बहुमूल्य क्षेत्रों में नारी विद्यमान है। ज्ञान के क्षत्र में सरस्वती, धन के क्षेत्र में लक्ष्मी तथा शक्ति के रूप में दुर्गा बन कर बिराजमान है।पार्वती के बिना शिव भी शव के समान है, फिर कन्या के महत्व को अनदेखा करना किसी के बस की बात नहीं है। यह मनुष्य् के लिये पशुता का द्योतक है।
सचिव विजय सेतिया ने बताया कि छाछ वितरण कार्यक्रम निर्बाध गति से संचालित किया जा रहा है। छाछ की गुणवत्ता के कारण इसकी मांग बढ़ती जा रही है।