जिलास्तरीय ओपन आयु वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में घमासान जारी
हर्षित शर्मा को एकल बढ़त
उदयपुर। श्रमजीवी महाविद्यालय में चल रही चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में जिला स्तरीय ओपन अण्डर-7, 9, 11, 13, 15, 17, 19 बालक—बालिका वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में दूसरे दिन बाल शातिरों का उलटफेर का दोर जारी रहा जिसमें द्विव्यांशु बाबेल ने निखिल यादव व स्वयम भार्गव ने युगांश शुक्ला को हराकर और द्विव्यांशु बाबेल ने दूसरी वरीयता प्राप्त यश पुरोहित के साथ सिसिलियन डिफेंस ओपनिंग खेलते हुए ड्रॉ कर धमाका किया।
आयोजन सचिव व प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 7 वर्गो में कुल 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है जिसमें से 11 अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी है।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रिषी सालवी के अनुसार 4 चक्रों के पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे—
4 अंक पर हर्षित शर्मा, 3.5 अंक पर यश पुरोहित, दिव्यांशु बाबेल, अर्पिता जैन, शुभानी कपूर, 3 अंक पर योगेश हिंगड़ मंथन चित्तौड़ा, पल्लव चौधरी, हर्ष जैन, अक्षिता जैन, चयन दूरेजा, विभव पामेचा, कुलदीप चोटरानी, ध्रुव दक,2.5 अंक पर निखिल यादव, कपिल गर्ग, स्वयम भागर्व, प्रियांशु वया, सार्थक जैन, मुदित बाबेल, मोनिका साहू, शैफाली जैन 2 अंक पर रूद्राक्ष शर्मा, युगांश शुक्ला, अनिरूद्ध जैन, शुभम शुक्ला, धु्रव चौधरी, ओजस शुक्ला, हिरांश देवपुरा, वंदन लोढ़ा, सूरज साहू, ईशिका जैन, विकास सतवानी, प्रभव माहेश्वरी, छह वर्षीय शातिर प्रित सुराणा सहित शातिर इन अंको के साथ बढ़त बनाये हुए है। प्रतियोगिता का अगला चक्र सुबह 8 बजे खेला जायेगा एवं समापन व पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 3 बजे होगा।