उदयपुर। जागो पार्टी के सदस्यों ने रविवार सुबह पेट्रोल के दामों में वृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया। पार्टी के मीडिया प्रभारी के अनुसार अगर सरकार की इसी तरह लूटने की मंशा रही तो आम जनता को जल्द ही हवा के लिए भी दाम चुकाना होगा ।
सरकार एक तरफ प्रगति के वादे करती है और दूसरी तरफ महंगाई बढाकर आम जनता को बैलगाडी युग की तरफ धकेल रही है। देश में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार गहरी जड़े जमा चुका है, उसको हटाने के लिए, महंगाई से त्रस्त आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए व महंगाई एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए जागो पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाकर इसे समाप्त करने का संकल्प किया गया है।
जागो पार्टी ने मीडिया व अन्य दलों के प्रयासो को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार को तीन दिन का मौका भी दिया कि राज्य सरकार भी वैट घटा कर जनता को राहत प्रदान करे जैसा कि कुछ राज्यों में किया गया है।
जागो पार्टी की इस साइकिल यात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र लोढ़ा ने किया। साइकिल यात्रा में सौरभ सिंघवी, लक्ष्मीनारायण माली, भूपेश वैष्णव, मधुकान्त, विमल सेठ, शंभू भारती, विवेक जैन, विरेन्द्रसिंह राठौड़, राजेन्द्रसिंह रावल, दिनेश कलाल, प्रदीप कनेरिया, मृदुल बरूआ, लोकेन्द्र सतरावाला, मनोज जागिंड आदि सदस्यगण उपस्थित थे।