बाडमेर की प्रेमलता चौधरी अव्वल
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय द्वारा गत 6 मई को आयोजित बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा की वरीयता सूची में बाडमेर जिले की प्रेमलता चौधरी ने 600 में से 516 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से जोधपुर के सुमेर धतरवाल व डूंगरपुर से मनोहरलाल भामत रहे। दोनों ने 513 अंक प्राप्त किये। तृतीय स्थान 510 अंक प्राप्त कर बाडमेर जिले के जेठाराम रहे।
बीएसटीसी संस्कृत विषय में टोंक की ज्योति बाला शर्मा ने 477 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दौसा के सुरेन्द्रसिंह राठौड व जयपुर के सीताराम गुर्जर ने 45 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर दौसा जिले के हुकम सिंह रहे जिन्होंने 453 अंक प्राप्त किये।
विश्वविद्यालय अभ्यर्थियों के लिए की ओएमआर उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति वेबसाईट पर 1 जून को उपलब्ध करवाएगा। इससे अभ्यर्थी स्वयं अपनी अंको की जांच कर सकेगा। यदि अभ्यर्थी को किसी प्रकार की शिकायत है तो वह 6 जून से पहले पूर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेगा। सभी अभ्यर्थियों को एसएमएस से उनके अंकों की जानकारी दी जा रही है। अभ्यर्थी मोबाइल में BRNH लिख कर अपना रोल नं. लिख कर 9220092200 पर एसएमएस करके अपना परीणाम की जानकारी प्राप्त कर सकता है। संस्कृत के अभ्यर्थी BRNS लिख कर 9220092200 पर एसएमएस भेज दें।