उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा कन्या भू्रण हत्या के विरोध में आयोजित की जा रही 15 दिवसीय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के तहत कल 10 वें दिन के प्रथम विजेता श्रीमती अनीता सुराणा तथा द्वितीय विजेता प्रकाश तातेड़ रहे।
मुख्य अतिथि उद्योगपति आर.के.धाबाई व विशिष्ठ अतिथि अम्बालाल चण्डालिया ने पुरूस्कृत किया। परिसंघ के अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ा ने बताया कि अनीता ने अपने स्लोगन में लिखा कि जीने का उसको भी अधिकार चाहिये,उसे थोड़ा सा प्यार चाहिये,जन्म से पहले न मारो उसे,कभी तो अपने मन में उतारों,शायद वहीं बन जाए सहारा,डूबते को मिल जाए किनारा। प्रकाश तातेड़ ने अपनी भावनायें व्यक्त करते हुए कहा कि बेटी बीज है, मां फसल हरियाली है, बीज को संवारो, इसमें जीवन है खुशहाली है।