उदयपुर। इस सदी की दुर्लभ खगोलीय घटना शुक्र पारगमन (Venus transit) को देखने की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। सभी को इंतजार है बुधवार की सुबह का जब वे यह घटना देखेंगे। इसके लिए उदयपुर स्थित सौर वेधशाला में भी तैयारियां की गई है।
वेधशाला के वरिष्ठ। वैज्ञानिक डॉ. अशोक अम्बास्था ने बताया कि बुधवार सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक उदयपुर के नागरिकों सहित साइंटिस्ट्स, एस्ट्रोनॉमर्स एवं एस्ट्रोनोमी लवर्स आदि को यहां दिखाने की व्यवस्था की गई है। उनके सवालों के जवाब भी वैज्ञानिकों द्वारा दिए जाएंगे। शुक्र पारगमन की इस घटना को अगर कोई देखने से चूका तो फिर वह अपने जीवन में बमुश्किल ही देख पाएगा क्योंकि वापस यह घटना वर्ष 2117 में होगी।
दुनिया में कुल 6 जगह लगे गॉन्ग टेलीस्कोप से यह घटना देखी जाएगी। इन छह जगहों में से लेकसिटी की सौर वेधशाला में भी एक गॉन्गे टेलीस्कोप लगा है। अम्बास्था ने बताया कि खगोलीय घटना को देखने के लिए वैज्ञानिक रूप से जांचे गए सौर फिल्टर का ही इस्तेमाल करें। धुएंदार शीशे, रंगीन फिल्में, धूप के चश्मे आदि सभी असुरक्षित हैं।