उदयपुर। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ एवं शहर जिला ने प्रतापनगर स्थित सहकार भवन में दो क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में एक ही अध्यक्ष होने तथा एक अन्य सहकारी समिति को अन्यत्र ले जाने के विरोध में हंगामा कर उप रजिस्ट्रार का घेराव किया।
मौके पर पुलिस अधिकारियों के बीच में आने से भाजपा कार्यकर्ताओं से बहस के बाद धक्का मुक्की हुई। इस पर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का कहना है कि उदयपुर समिति के अध्यक्ष हरिसिंह झाला हैं। झाला ने गत दिनों गोगुंदा समिति का चुनाव लड़ा और वहां अध्यक्ष बन गए। इसी प्रकार वहीं एक अन्य समिति के चुनाव हो गए जिसे कांग्रेसी पदाधिकारियों के दबाव में आकर झाड़ोल में शामिल कर चुनाव वापस करवाना चाहते हैं ताकि कांग्रेस का कब्जा हो सके। सुबह वहां भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रमोद सामर, जयेश चम्पावत, किरण जैन, चंचल अग्रवाल आदि के नेतृत्व में करीब सौ से अधिक कार्यकर्ता वहां पहुंचे। वहां नारेबाजी कर इन्होंने आक्रोश जताया। काफी हंगामे के बाद उप रजिस्ट्रार बी. एल. गुप्ता का घेराव किया।