राज्यस्तरीय अण्डर—9 व 19 आयु वर्ग शतरंज प्रतियोगिता शुरू
उदयपुर. चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में ऑल राजपूताना शतरंज संघ के अन्तर्गत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन अण्डर—9 व 19 बालक—बालिका वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता श्रमजीवी महाविद्यालय में शुरू हुई।
आयोजन सचिव व प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के कई जिलों जिसमें जयपुर, जोधपुर, चित्तोड़, सीकर व मेजबान उदयपुर सहित कुल 63 शातिर हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें 12 फीडे रेटेड खिलाड़ी है। प्रतियोगिता में पहली वरियता जयपुर के महेन्द्र सिंह राठौड़ को मिली जिनकी रेटिंग 1853 है। आयोजन प्रमुख डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत आमेटा (सहवृत पार्षद, नगर परिषद् व कोषाध्यक्ष क्रीड़ा परिषद्, उदयपुर) अध्यक्षता दिनेश श्रीमाली (प्रतिपक्ष नेता, नगर परिषद्) चन्द्रप्रकाश भट्ट (पूर्व सचिव, जिला शतरंज संघ व राष्ट्रीय निर्णायक) द्वारा ई-4 चलकर किया गया।
मुख्य निर्णायक रिषी सालवी के अनुसार २ चक्र पश्चात् परिणाम इस प्रकार है—
अण्डर—19 वर्ग में — महेन्द्र सिंह राठौड़, आयुष गर्ग, हर्षित शर्मा, यश पुरोहित, योगेश हिंगड़, युगांश शुक्ला, मुदित बाबेल, अर्पिता जैन, शुभानी कपूर, शोभित कपूर अण्डर—9 वर्ग में ध्रुव कालानी, प्रभव माहेश्वरी, पल्लव चौधरी, अमनदिप सिंह, सार्थक जैन, राहुल शर्मा, वैदान्त अरौड़ा, प्रांजल श्रीवास्तव, अनिशा जैन, अक्षिता जैन सहित सभी वरियता प्राप्त शातिरों ने जीत प्राप्त की। प्रतियोगिता का अगला चक्र प्रात: 8 बजे खेला जायेगा। यह जानकारी प्रशिक्षक व आयोजन सचिव विकास साहू ने दी।