उदयपुर व जयपुर के खिलाडिय़ों का दबदबा
उदयपुर. चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में ऑल राजपूताना शतरंज संघ के अन्तर्गत राज्य स्तरीय ओपन अण्डर—9 व 19 बालक—बालिका वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ ।
आयोजन सचिव व प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में अण्डर—9 बालक वर्ग में प्रभव माहे_वरी, (उदयपुर) व बालिका वर्ग में अनिश जैन और अण्डर—१९ बालक वर्ग में आयुष गर्ग (जयपुर) व बालिका वर्ग में शुभानी कपूर चेम्पियन रहे । इससे पूर्व समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश भार्गव, संरक्षक ऑल राजपूताना व अजमेर जिला शतरंज संघ , विशिष्ट अतिथि विनय राय, गोविन्द चन्देल, औंकार मीणा व अध्यक्षता सत्य प्रकाश मुन्दडा द्वारा की गई ।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रिषी सालवी के अनुसार परिणाम इस प्रकार है—
अण्डर-9 बालक वर्ग में आयुष गर्ग, महेन्द्रसिंह राठौड, यश पुरोहित, हर्षित शर्मा,चयन दुरेजा, निखिल यादव, भव्य शिवनानी, योगेश हिंगड़ , शौभित कपूर, मुदित बाबेल, अण्डर 19 बालिका वर्ग में —शुभानी कपूर, अर्पिता जैन, मोनिका साहू, स्मृद्धि मेहरा, डिम्पल शेखावत, प्रियंका शेखावत, पारूल पोरवाल, पारूल राठौड, विदुषी जैन, रूचिका चौधरी क्रमश: प्रथम से दसवे स्थान पर रहे।
अण्डर-9 बालक वर्ग में प्रभव माहेश्वरी, पल्लव चौधरी, राहुल शर्मा, भुवन भारद्वाज, सार्थक जैन, और अण्डर 9 बालिका वर्ग में अनिश जैन, अक्षिता जैन, श्रुती बागड, हृदया हरियानी, नेहल चेचानी, क्रमश: प्रथम से पंचम स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाडियों को अतिथि द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। आयोजन प्रमुख डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया प्रतियोगिता में चयनित शातिर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी प्रशिक्षक व आयोजन सचिव विकास साहू ने दी।