आरएमकेट में प्रदेश में अव्वल
उदयपुर। राजस्थान मास्टर ऑफ कम्यूटर एप्लीकेशन एप्टीट्यूड टेस्ट-2012 के घोषित परिणामों में प्रदेश में अव्वल रही प्रज्ञा दलाल भविष्य में सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है।
प्रज्ञा ने उदयपुर न्यूज को एक भेंट में बताया कि उसे यकीन था कि अच्छी रैंक मिलेगी लेकिन प्रदेश में अव्वल आने की उसने भी नहीं सोची थी। नियमित पढ़ाई और अच्छे गाइड व बुक्स की सहायता से उसने यह स्थान प्राप्त किया। रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर पिता रोशन दलाल एवं गृहिणी माता के साये में घर पर प्रज्ञा न सिर्फ खुद पढ़ती है बल्कि अपने छोटे भाई-बहन को भी पढ़ने में हेल्प करती है। आरएमकेट से उसे जोधपुर या उदयपुर के गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश मिल जाएगा। इससे वह अपनी पढ़ाई अच्छी तरह कर पाएगी।
Now She is my classmate in MCA. As she said , Pragya is very intelligent in study. She will surely be a successful Software Engineer.
God will help.