बॉलीवुड कलाकार सिखाएंगे बारीकियां
उदयपुर। शहर में ख्यातनाम थियेटर कलाकार थियेटर की कार्यशाला में प्रतिभागियों को थियेटर की बारीकियां सिखाएंगे। कार्यशाला का आयोजन द मैनेजर्स, नादब्रह्म एवं कर्माश्रम के संयुक्त तत्वावधान में 20 जून से चित्रकूट नगर स्थित पीएफ ऑफिस के सामने पेसिफिक कॉलेज में किया जाएगा।
कर्माश्रम की संचालिका रेखा सिसोदिया ने बताया कि उदयपुर के प्रतिभागियों को कार्यशाला में एक अनूठा अनुभव दिलाने के लिए बॉलीवुड से दीपक दीक्षित एवं भूपेश पण्ड्या को आमंत्रित किया गया है। उदयपुर से शिवराज सोनवाल, महेश आमेटा भी थियेटर का प्रशिक्षण देंगे। इनके अतिरिक्त विशेष प्रस्तुति में प्रख्यात कलाकार प्रमोद माउथो (खलनायक, चाणक्य फेम) भी कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। प्रमोद माउथो ने राजा हिन्दुस्तानी में करिश्मा कपूर के मामा, दिलवाले, दिलजले, कयामत, माफिया, ऑफिसर, जोधा-अकबर आदि फिल्मों में अपने प्रदर्शन से हर किसी का मन मोहा है।
सिसोदिया ने बताया कि उदयपुर में यह अपनी तरह की पहली कार्यशाला है। फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 19 जून है। इच्छुलक प्रतिभागी फॉर्म भूपालपुरा मठ स्थित द मैनेजर्स, सेक्टर 4 स्थित कर्माश्रम से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में एक्टिंग क्या है, कहां से इसकी उत्पत्ति हुई, एक्टर कौन होता है, आदि की जानकारी दी जाएगी।