उदयपुर। उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह संदिग्धा युवकों से एक किलो सोना तथा छह लाख रुपए नकद बरामद किए। युवक हवाला कारोबार से जुडे़ बताए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूरजपोल थानाधिकारी सौभाग्यासिंह ने बताया कि दो युवक स्कू़टी पर तेजी से जा रहे थे। सूरजपोल चौकी के पास एएसआई और कांस्टेयबल ने स्कूाटी रोकने का प्रयास किया तो युवक भाग निकले। पुलिस अधिकारियों को शंका हुई और उन्हों ने जीप से पीछा कर अस्थकल मंदिर के पास इन्हेंक पकड़ लिया। यहां से सूरजपोल थाने लाया गया जहां आरोपी कुछ भी बताने से इनकार करते रहे। इनके पास एक बैग था जिसके बारे में पूछने पर इन्होंेने कुछ भी होने से इनकार कर दिया। शंकर होने पर पुलिस ने बैग खोला तो अधिकारी आश्चर्यचकित रह गए। इसमें एक किलो से अधिक सोने के जेवर जिनमें नेकलेस, पेंडेंट, कानों की लटकन आदि थे। साथ ही एक हजार, पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां थीं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सख्तन पूछताछ में इन्होंकने बताया कि वे आए दिन इस तरह सोना, नकदी मुंबई सहित अन्यह जगह ले जाते रहे हैं। यह सामग्री भीलवाड़ा से लाकर मुंबई में किसी को देनी थी।