प्रतिभागियों को बताया फिल्म और थियेटर का फर्क
उदयपुर। रानी रोड स्थित सेंट मैथ्यू स्कूंल में चल रही थियेटर कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने रोशी बा खलनायक फेम बॉलीवुड कलाकार प्रमोद माउथो शनिवार को उदयपुर पहुंचे।
थियेटर वर्कशॉप नादब्रह्म, कर्माश्रम एवं द मैनेजर्स के तत्वावधान में कराई जा रही है। नादब्रह्म के शिवराज सोनवाल ने बताया कि माउथो ने प्रतिभागियों को थियेटर और पर्दे पर एक्टिंग में फर्क बताया। उन्होंने बताया कि एक्टिंग क्या है। उन्होंरने अपनी फिल्मे खलनायक और राजा हिन्दुस्तानी की क्लिपिंग्स से पात्र के चरित्र का विश्लेषण कर बताया कि थियेटर और पर्दे पर एक्टिंग में क्या क्या फर्क होता है। पर्दे पर एक्टिंग में आप कुछ गलत कर भी लो तो उसे बाद में सही किया जा सकता है लेकिन थियेटर पर सब कुछ लाइव होता है। इसी प्रकार थियेटर और फिल्मोंय में फर्क बताया।
कर्माश्रम की रेखा सिसोदिया ने बताया कि कार्यशाला गत 20 जून से शुरू हुई थी। प्रतिभागियों को एनएसडी से शिक्षा प्राप्त भूपेश पंड्या, दीपक दीक्षित, शिवराज सोनवाल, महेश आमेटा आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं।