बोम बैठक में लिया निर्णय
उदयपुर। शिक्षा, समाज और साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कार्यकर्ताओं का विद्यापीठ विश्वविद्यालय सम्मान करेगा। यह सम्मान उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत 21अगस्त को राजस्थान विद्यापीठ के स्थापना दिवस से होगी। यह निर्णय शनिवार को हुई बोम बैठक में लिया गया।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि बैठक के दौरान संस्थान में कार्यरत और समायोजित हुए कार्यकर्ताओं के छठे वेतन की एरियर राशि का प्रस्ताव भी रखा गया है। समायोजित हुए कर्मचारियों का अन्य वेतनमान तो दिए जा चुके हैं, लेकिन एरियर राशि को लेकर कई बार मांगे आ चुकी है। जिसे भी शीघ्र पूरी किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जनार्दनराय नागर के (अभिभाषण)विचारों को पुस्तक के रूप में संरक्षित करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त बैठक में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार, संगोष्ठी आदि में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी को दस हजार रुपए मानदेय दिए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विद्यापीठ कर्मचारियों के सेवा के दौरान निधन पर परिवार के सदस्य को अनुकंपा पर सीधे ही ग्रेड़ में लिया जाएगा। रजिस्ट्रार डॉ.प्रकाश शर्मा ने बताया कि विवि के पास इन्विटेशन कार्यक्रम आयोजित करने और हिस्सा लेने को लेकर बजट में कोई कमी नहीं है। इस लिए इन आमंत्रित कार्यक्रमों में जमकर हिस्सा लें। वहीं कुलपति ने नेक दौरे के लिए सभी विभागों को सचेत किया कि वे तीन वर्षीय रिपोर्ट तैयार करने में जुट जाएं।
यह थे उपस्थित
बोम बैठक में कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा, प्रो. केके जेैकब, प्रो. एनएस राव, प्रो. जेएस राणावत, प्रो. एमएस राणावत, डॉ. शशि चित्तौड़ा, प्रो. जेएस खरकवाल,डा.प्रदीप पंजाबी कुलाधिपति द्वारा मनोनीत डॉ. महेंद्रसिंह चौहान, यूजीसी नॉमिनी प्रो. बलवंत परिमल कुल कर्मचारी संघ की तरफ से डॉ. हेमशंकर दाधीच उपस्थित थे।