रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा पोलियो मिटाओ आन्दोलन की शुरूआत
उदयपुर। रोटरी फाउण्डेशन इस वर्ष 325 मिलियन डॉलर पोलियो अभियान पर खर्च करेगा। इसी के तहत रोटरी क्लब udaipur व प्रांत 3050 द्वारा भारत में पोलियो उन्मूलन हेतु बडे़ स्तर पर कार्य किया जाएगा।
क्लब के पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि वर्ष 2012-13 में जन जागृति व पोलियो की दवा समय-समय पर पिलाने हेतु उदयपुर, जयपुर, ग्वालियर, कोटा, अहमदाबाद शहरों में पोलियो उन्मूलन हेतु होर्डिंग लगाये गए हैं। उदयपुर में कलकत्ता से विशेष तौर पर आए Rotary International के निदेशक शेखर मेहता ने रोटरी बजाज भवन में पोलियो उन्मूलन हेतु स्थापित किये गये होर्डिंग का अनावरण किया।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि सचिव ओ. पी. सहलोत, डॉ. वाई. एस. कोठारी, अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल. मेहता, सहायक प्रांतपाल रमेश चौधरी सहित कई सदस्य उपस्थित थे। शेखर मेहता ने बताया कि यह हमारें लिये हर्ष का विषय है कि गत एक वर्ष के दौरान देश में एक भी polio केस दर्ज नहीं हुआ। रोटरी अगले दो वर्षों में पोलियो मिटाने हेतु कृत संकल्प है। डिस्ट्रिक्ट 3050 वित्त समिति के अध्यक्ष निर्मल सिंघवी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट द्वारा रोटरी अंतर्राष्ट्रीय की सहायता से उपरोक्त शहरों में होर्डिंग के माध्यम से पोलियो दवाई पिलाने के प्रचार-प्रसार हेतु इस वर्ष 6 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।