उदयपुर। शक्तिनगर मोड़ पर डिवाइडर अब सिर्फ दुपहिया वाहनों के लिए ही खुला रहेगा। यहां से चौपहिया वाहन अब नहीं निकल सकेंगे।
क्षेत्रीय पार्षद विजय आहूजा के डिवाइडर बंद करने को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने विरोध जताया था कि इससे उनकी ग्राहकी पर असर पडे़गा जबकि आहूजा का कहना था कि इससे न सिर्फ न्यूसेंस फैल रहा है बल्कि दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इससे पूर्व बुधवार सुबह बापू बाजार सहित अन्य व्यापारियों ने एका कर शक्तिनगर के बाहर कतार बना ली और डिवाइडर बंद नहीं करने को लेकर संकल्पबद्ध हो गए। बाद में समझाईश के दौरान आहूजा से व्यापारियों की गर्मागर्मी भी हो गई।
काफी बहस के बाद दुकानदारों ने प्रस्ताव रखा कि डिवाइडर बंद कर छोटा कर दें लेकिन दुपहिया वाहन चालकों को पूरा चौराहा घूमकर आना संभव नहीं होगा इसलिए दुपहिया वाहनों को यहीं से आने के लिए डिवाइडर खुला रखा जाए। इस पर आहूजा सहित नगर परिषद के अधिकारियों ने सहमति जताई और डिवाइडर बंद करने का काम शुरू कर दिया गया।