उदयपुर। वर्तमान युग की आवश्यकता को देखते हुए अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज ने V-SAT आधारित कक्षाओं की शुरूआत की है। इससे छात्र सेटेलाइट से कक्षा में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कोरपोरेट व शैक्षणिक विशेषज्ञों से जुड़ सकेंगे। इस तरह के लाइव विचारों के आदान—प्रदान से छात्र विषय विशेषज्ञों से लाभांन्वित हो सकेगें।
V-SAT क्या है?
V-SAT नेटव र्किंग का एक हब सिस्टतम है, जिसमें सेटेलाईट अर्थ स्टेशन विडियो ब्राडकास्टिंग के स्टुडियो व रिमोट कक्षाएं शामिल है। यह हब दुनिया के किसी भी V-SAT से जुड़कर वीडियो व ऑडियो का लाइव आदान-प्रदान करता है। इस तकनीक से छात्र दूर बैठे विशेषज्ञ से सवाल जवाब, बातचीत व अन्य पाठ्य सामग्री का आदान प्रदान कर सकता है।
अरावली छात्रों को लाभ
AITS परिसर में V-SAT से कनेक्टिविटी के लिए डिजीटल क्लारस रूम स्थापित किए गये है। जिनमें 24 घंटे 7 दिन पोर्टल वेब 2.0 द्वारा अध्ययन कराया जाएगा। इसके द्वारा छात्र विश्व की विभिन्न संस्थाओं व इण्डस्ट्री के विशेषज्ञ छात्रों को सीधे V-SAT से तकनीकी शिक्षा ले पाएगें। साथ ही उचित करियर के अवसर प्राप्त करने के लिए पूर्ण समर्पित उद्योग कनेक्ट सेल बनाया जाएगा जो बड़ी—बड़ी अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों के साथ समन्वय स्थापित करेगा। इससे छात्र इस ग्लोबल परिवेश में आधुनिक तकनीकी शिक्षा व नवीनतम प्रयोगों के बारे से लाभान्वित हो सकेंगे, जो उन्हे अन्य महाविद्यालय के छात्रों से एक कदम आगे रखेगा। साथ ही प्दकनेजतल व्तपमदजमक विद्यार्थी तैयार करने के लिए अग्रणी उद्योगों से गेस्टम लेक्चार, केस स्टगडी, इंटर्नशिप व तकनीकी प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। इन सबसे 4 साल में छात्र अरावली से डिग्री के साथ एक अच्छा रोजगार लेकर निकलेगा।