उदयपुर। एनआईसीसी की प्रबन्ध निदेशक डा. स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि यदि जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो सही समय पर सही निर्णय लेना सीखें लेकिन उससे पूर्व स्वयं को जानना जरूरी है और स्वंय को जानने के लिये औरा का सहारा लेना चाहिये।
वे कल रोटरी क्लब एलिट द्वारा होटल गोरबन्ध में आयोजित वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थी। उन्होनें कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का तत्व अलग-अलग होता है। अपने जीवन आ रहे बदलावों,किसी से खट्टे हो रहे रिश्तों,स्वास्थ्य की प्रतिकूलता के बारें में जानने के लिये औरा के रूप में रंगों की रगीन दुनिया को जानना चाहिये ताकि स्वंय के भीतर छिपे जीवन के गूढ़ रहस्यों को गहराई से जान सके।
उन्होंने कहा कि जब हम स्वयं पर नियंत्रण पाना सीख लेंगे तो हमें पूरी दुनिया बहुत सुन्दर दिखायी देगी। औरा के सात चक्रों के सात रंग होते है और सभी रंग का अपना अलग महत्व होता है। चक्र और औरा को नियंत्रित करने के लिये गयत्री मंत्र का उपयोग करना चाहिये।
क्लब उपाध्यक्ष यशवन्त मण्डावरा बैठक में उपस्थित सदस्यों व अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब इस वर्ष सेवा के कछ नये कार्यक्रम आयोजित करेगा। प्रियंका चोर्डिया ने डॅा. छाबड़ा का परिचय दिया। बैठक में निधि सक्सेना, प्रफुल्ल मेहता, सुधीर दुगड़,निवर्तमान अध्यक्ष दिलीपसिंह, डॅा.सुजानसिंह, अरूण लाहोटी, दीपक मित्तल, रमेश मोदी, सुनील वस्तावत सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।