उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज से शहर के विभिन्न इलाकों में जनता को पौधारोपण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से सघन पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। पहले दिन 3000 पौधे वितरित किए गए।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि शहर में तीन स्थानों सेवाश्रम चौराहा,सुन्दरवास, अम्बामाता आयुर्वेद कॉलेज चौराहा पर पौधारोपण कमेटी के चेयरमेन डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी के नेतृत्व में सचिव ओ.पी.सहलोत,सरला बांठिया, डॅा. स्नेहलता सहलोत,सुभाष सिंघवी, अम्बालाल बोहरा,सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी,मुनीष गोयल, सुषमा गोयल,डॅा. बी. एल. जैन, महेन्द्र टाया, गजेन्द्र जोधावत, तेजसिंह मोदी, सुरेश सिसोदिया, उप वन संरक्षक केसरसिंह राठौड़, सुजानसिंह सोनी, जतिन नागौरी पी. एल. पुजारी, नक्षत्र तलेसरा तथा डी. पी. धाकड़ ने कनेर, नीम, तुलसी, शहतूत, नींबू, मीठा नीम सहित 24 प्रकार के 3000 पौधे वितरित किये।