रोटरी क्लब मीरा का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने कहा कि सरकार की जनहित में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ संबंधित व्यक्ति तक नहीं पहुंचता। रोटरी क्लब जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं को चाहिये कि इस प्रकार की सरकारी योजनाओं का पता लगा कर उनका वास्तविक लाभ पीडि़तों तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करें।
वे कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित रोटरी क्लब मींरा के सत्र 2012-13 के पदस्थापना समारोह में बतोर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि आर.एस.एम.एम.लि.के महाप्रबन्धक बालमुकुन्द असावा ने कहा कि क्लब को महिला एंव बाल विकास,सामाजिक सुरक्षा तथा अनाथ बच्चों के लिये चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी एंव उसके लाभ पीडि़तों तक पंहुचाये।
पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने अध्यक्ष कविता मोदी,सचिव कामिनी सेठी, निवर्तमान अध्यक्ष डॅा.वीना सनाढ्य, अध्यक्ष निर्वाचित माया चावत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उषा सिंघवी, उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, संयुक्त सचिव देविका सिंघवी, कोषाध्यक्ष कुसुम मेहता, पब्लिक रिलेशन निदेशक डॅा. गरिमा चतुर्वेदी, रोटरी फाउण्डेशन निदेशक निर्मल सेठी, रोटरी इन्टरनेशनल निदेशक मीतू कावडिय़ा, मेडीकल एण्ड हेल्थ प्रोजेक्ट निदेशक ममता धुपिया, वोकेशनल सर्विस निदेशक कविता बल्दवा, सर्विस प्रोजेक्ट ग्लोबल निदेशक ब्रिजराज राठौड़, सर्विस प्रोजेक्ट निदेशक कम्यूनिकेशन बीना नलवाया, न्यू जनरेशन निदेशक हर्षा कुमावत, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन निदेशक वंदना जैन, सार्जेन्ट एट आर्म्सन शकुन्तला पोरवाल के अतिरिक्त क्लब ट्रेनर मधु सरीन को पदाधिकारी के रूप में शपथ दिलाई। बुलेटिन संपादक स्नेहलता साबला व सह संपादक नीतू जावरिया ने अतिथियों से क्लब बुलेटिन अपूर्वा का विमोचन कराया। क्लब की ओर से अतिथियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये। सचिव कामिनी सेठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया।