उदयपुर. शहर में गुरुवार रात व शुक्रवार दोपहर हुई झमाझम बारिश से जहाँ मौसम में ठंडक घुल गई हैं वहीँ फतह सागर के छलकने की संभावना से उदयपुर वासियों के चेहरों की रौनक देखते ही बन रही है. पानी की आवक बराबर होने से फतह सागर का जल स्तर 12.5 फीट से ऊपर हो चुका है. अब यहाँ लकड़ी के पाटिए लगाये जायेंगे. इनसे पानी रोका जायेगा. फिर पानी छलकेगा जो आयड़ होता हुआ उदयसागर में जायेगा. उधर पीछोला मिज पानी लाने वाली सीसारमा नदी का जल स्तर तीन फीट है. पीछोला पर तीन इंच की चादर चल रही है.