छोटी सूचना भी बन सकती है बड़ी जानकार
उदयपुर। उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामोर ने कहा कि घटनाओं को रोकने के लिये आमजन आगे आएं। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने का इंतजार नही करते हुए स्वयं पुलिसकर्मी बन कर अपराधी को पकडऩे में सहयोग करें।
वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित ‘कानून व्यवस्था में स्वंय सेवी संस्थाओं की भूमिका’ विषयक वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आम जनता को हर समय जागरूक रहते हुए कहीं से भी किसी प्रकार कोई छोटी से छोटी सूचना भी मिले तो उसकी जानकारी संबंधित पुलिस अधिकारी को दे क्योंकि हो सकता है वह छोटी सूचना किसी बड़े अपराधी तक पंहुचने में मददगार सबित हो सके। जनता को चाहिये कि वह छोटी से छोटी घटना की भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं ताकि हो सकता है कि वह रिपोर्ट अपराधी तक पंहुचने में सहायक हो सके। जीवन में आत्मबल व अपने नैतिक दायित्व को मजबूती से बनाएं रखें क्योंकि उसी आत्मबल एंव नैतिक दायित्व के सहारे हम एक नहीं वरन सैकड़ों अपराधियों को पकडऩे में कामयाब हो सकेंगे।
उन्होनें कहा कि पुलिस की वर्दी पहन लेने से कोई हथियार नहीं मिल जाता, जिसका जनभावनाओं के विरूद्ध उपयोग कर सके। पुलिस का भी व्यवहार शालीन होना चाहिये। बेल्ट में लगा अशोक स्तम्भ का चिन्ह कर किसी को नहीं मिलता। अधिकारियों व पुलिसकर्मियों में सेवा का भाव बना रहना चाहिये। अपराधों पर तभी नियंत्रण पाया जा सकेगा जब आमजन अपने आप को पुलिस और पुलिस अपने आप को आमजन समझेगा। यह सही है कि कुछ समय से शहर में चैन स्नैचिंग की घटनाओं में कमी आयी है।
डामोर ने कहा कि शहर में भू-माफियाओं का राज है। इनके चलते आम जनता व विशेष रूप से गरीबों का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हम सभी को हर को अंतिम क्षण समझ कर चलना चाहिये इससे हमें आगे बढ़ऩे की प्रेरणा मिलती है। शहर में बढ़ रही यातायात समस्या से निजात पाने के लिये हम सभी मिल बैठकर उसका हल निकालना होगा। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट अवश्य पहनें।
इससे पूर्व पीडीजी निर्मल सिघंवी ने कहा कि क्लब इस वर्ष पुलिस के साथ यातायात पर सेवा कार्य करते हुए यातायात नियमों पर जनहित में एक पुस्तिका प्रकाशित करेगा और उसे उदयपुर सहित डूंगरपुर व खेरवाड़ा में भी वितरित करेगा। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि क्लब इस वर्ष जनहित में ऐसे अनेक सेवा कार्य करेगा जिनमें जनता का प्रत्यक्ष जुड़ाव हो। डॅा. प्रदीप कुमावत ने डामोर का परिचय दिया।
पुलिस महानिरीक्षक ने चार निर्धन महिलाओं को स्वरोजगार के लिये सिलाई मशीनें भेट की। अंत में सचिव ओ. पी. सहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।