उदयपुर। वाइल्डड एनिमल रेस्क्यू सोसायटी के तहत शनिवार रात देवाली स्थित एक घर से 8.5 फीट लम्बा रेट स्नेक पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार 8.5 फीट लम्बा रेट स्नेक देवाली स्थित एक घर में आ गया था। सोसायटी के पदमसिंह राठौड़ को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और उसे पकड़कर थूर मगरा की ओर छोड़ा। उन्होंने बताया कि इसका नाम रेट स्नेक इसलिए पड़ा क्योंकि यह चूहे, अंडे और चिडि़याओं को खाता है। यह पेड़ों पर ही रहता है। उन्होंने बताया कि राजस्थांन में इससे लम्बा और कोई सांप नहीं है। यह जहरीला नहीं होता है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर उनके मोबाइल 94142 34286 एवं 98295 97722 पर संपर्क किया जा सकता है।