उदयपुर. उदयपुर से सर्राफा व्यापारी का अपहरण कर तीन किलो सोना लूट की वारदात के आरोपियों को गुरुवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहाँ से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पूछताछ में पुलिस सोने की तलाश करेगी. सभी आरोपी मुंबई के शिवाजी नगर थाना इलाके स्थित बस्ती के निवासी बताये गए हैं. इनकी उम्र 22 से 30 साल के बीच की है।
उल्लेखनीय है कि देवगढ़ (राजसमंद) हाल हिरणमगरी से. 5 निवासी संजय (35) पुत्र मदनलाल मेहता का 10 अगस्त को अपहरण कर 3 किलो सोने के आभूषण लूट लिए थे. आरोपियों ने संजय से मारपीट कर उसे खरपीणा के पास छोड़ दिया था. लूट की वारदात का मुख्य सूत्रधार भंवर सिंह बताते हैं. भंवर सिंह मुंबई में कार्यरत है तथा सर्राफा व्यापारी संजय के यहां कार्यरत राजेन्द्र सिंह का परिचित था. भंवर सिंह ने राजेन्द्र सिंह को साथ मिला कर व्यापारी संजय मेहता को लूटने की साजिश रची। बताया गया कि आरोपियों ने लूट की वारदात के बाद भागने के लिए चितौड़ वाले रास्ते को चुना। पुलिस अहमदाबाद हाइवे पर चौकसी बरत रही थी जबकि लुटेरे चितौड़ हाइवे से होते हुए भागने में सफल रहे। चितौड़ से सभी आरोपी अलग-अलग हो गए। नियत तिथि पर मुंबई में मिले जहां सभी ने सोना आपस में बांट लिया।