उदयपुर. udaipur हुण्डई मोटर इंडिया लिमिटेड ने देश में बहुप्रतिक्षित मीडियम सेगमेंट की ईको-फ्रेंडली कार ईओन को आज उदयपुर की जनता क े लिये ट्रांसपोर्टनगर बलीचा बाईपास स्थित रॉयल हुण्डई शोरूम पर लांच की। इससे पूर्व कम्पनी द्वारा गत 13 अक्टूबर को दिल्ली में तथा 19 अक्टूबर को जयपुर में लांच की जा चुकी है.
रॉयल हुण्डई के निदेशक हुसैन मुस्तफा ने प्रेस वार्ता में बताया कि एन्ट्री लेवल की इस कार की उदयपुर में लॉन्चिंग की सभी को इन्तजार था. यह कार ग्राहकों के लिये स्टाईल, सुकून,उपयोग एंव बचत के मामले में पूरा पैकेज लेकर आयी है। उन्होनें बताया कि देश में इस कार की लॉन्चिंग से मीडियम सेगमेंट की कारों की श्रेणी में हुण्डई का हिस्सा बढ़ेगा।
ईओन की खासियत-814 सीसी वाला ईओन का पेट्रोल इंजिन प्रतिलीटर 21.2 किमी.का एवरेज देता है जो इस सेगमेट की अन्य कारों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ है। ईऑन कार हुण्डई की फ्लूडिक डिजाइन की फिलोसोफी पर खरी है। इसमें बैठने के लिए पर्याप्त स्पेस है। ईऑन कार निचली कॉम्पैक्ट श्रेणी के ग्राहकों के लिए उच्च स्तरीय सुरक्षा इंतजाम लेकर आई है। अपनी श्रेणी में पहली बार यह ड्राइवर के लिए सेफ्टी एयरबैग से लैस है जो सामने की टक्कर में अतिरिक्त सुरक्षा देता है।
रॉयल हुण्डई के प्रबंधक फिरोज हबीब ने बताया कि ईऑन में शानदार इंटीरियर है और बैठने का सुकून मध्यम और ऊंची श्रेणी की कारों वाला है। कार का इंटीरियर भारतीय संस्कृति की इस्तेमाल भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से किया गया है। ईऑन में बेजोड़ स्पेस है और श्रेणी में सबसे बढिय़ा विड्थ, व्हील बेस और बूट स्पेस लिए हुए है। कार को नई शान देने वाली अन्य खूबियों में कई तरह के बोतल और कप होल्डर, खुले आकार का बॉक्स, छोटे उपयोगी आइटमों के लिए व्यावहारिक ढंग से डिजाइन किया गया डैशबोर्ड शामिल हैं.
वर्ष पर्यन्त केबिन का तापमान सुविधा के हिसाब से बना रहता है। इसकी अन्य सुविधाओं में फ्रंट पावर विंडो, भीतर से ही एडजस्ट होने वाला मिरर, टिल्ट स्टीयरिंग, की-लैस एंट्री, रिमोट से खुलने वाली फ्यूल और टेल गेट ऑपनिंग, अगले डोर के लिए पूरा आर्मरेस्ट, फ्रंट रूम लैंप, रियर सीट बैल्ट नक्कल होल्डर, रियर स्पीकर ग्रिल और रियर पार्सल ट्रे से ईऑन के ग्राहकों को बेजोड़ ऑडियो अनुभव भी मिलेगा. एएमएस और हुण्डई ईऑन को टीयूवी नॉर्ड, जर्मनी से लाइफ साइकिल मूल्यांकन के आधार पर आईएसओ 14040 मानक वाला पर्यावरण प्रमाण-पत्र मिला है।
एचएमआईएल इस समय विभिन्न श्रेणियों में 8 पैसेंजर कार मॉडलों के साथ बाजार में मौजूद है। 2 श्रेणी में ईऑन, सैंत्रो, आई10 और आई20 है जबकि ए3 श्रेणी में एसेंट और वेरना हैं।
एचएमआईएल ने अपने ऑपरेशंस के बाद से एक दशक में दस लाख कारों के निर्यात के आंकड़े को छू लिया है। एचएमआईएल यूरोप, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, लैटिन अमेरिका, एशिया प्रशांत के 115 देशों से अधिक देशों को कारों का निर्यात कर रही है। लगातार छठे साल वह भारत की पहले नम्बर की कार निर्यातक है। विस्तार योजनाओं को समर्थन देने के लिए 332 डीलरों का नेटवर्क है और उसके 709 जगहों पर सर्विस प्वाइंट हैं।
udaipurnews