आईआईटी मुंबई के दूरस्थ केन्द्र टेक्नो एनजेआर में चल रही है
udaipur. उदयपुर के टेक्नो एनजेआर इंस्टिट्युट ऑफ टेक्नोलोजी में आईआईटी मुंबई की ओर से इंजीनियरिंग और विज्ञान संस्थानों के शिक्षकों के लिए सॉफ्टवेयर विकास तकनीकों पर दो सप्ताह की कार्यशाला चल रही है. कार्यशाला का आयोजन केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग और समर्थन से किया जा रहा है. इससे कोर इंजीनियरिंग और विज्ञान विषयों में संकाय सहयोगियों के शिक्षण कौशल में वृद्धि होगी. आईआईटी मुंबई के दूरस्थ केंद्र टेक्नो NJR संस्थान को कार्यशाला की मेजबानी दी गई है. कार्यशाला में जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा और प्रतिभागियों के साथ-साथ दूसरों शहरों सहित राजस्थान भर के 60 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
केन्द्र के सहायक प्रोफेसर (कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और आईटी) और दूरस्थ केंद्र- कार्यशाला समन्वयक पीयूष जवेरिया ने बताया कि कार्यशाला हमारे संकाय सहयोगियों के कोर इंजीनियरिंग और विज्ञान विषय में शिक्षण कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है. जो शिक्षण और कम्प्यूटेशनल जरूरतों के लिए स्रोत उपकरण ओपन का उपयोग करना चाहते हैं उन्हें इसका लाभ होगा. इन्होने कहा कि स्रोत कोड के रूप में अध्ययन संशोधन, और पुनर्वितरण के लिए मुफ्त और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर समय की जरूरत है.
udaipur news
udaipurnews