उदयपुर. udaipur की झीलों को साफ़ रखने के लिए अब नगर परिषद मुस्तैद दिख रही है. पहले कई बार उदयपुर न्यूज़ ने चेताया भी था कि यदि झीलों की ओर ध्यान नहीं दिया तो वापस झीलें खाली और प्रदूषित हो जाएंगी.
स्वरुप सागर में गत दिनों मिले जानवरों के अवशेष और गंदगी आखिरकार फतह सागर में पहुँच ही गई. फतह सागर में भी गंदगी दिखने लगी है और वहां का पानी भी बदबू मारने लगा है. इसी के मद्देनज़र नगर परिषद ने सोमवार को फतह सागर झील की सफाई कराई और झाल के जरिये उक्त जलीय घास को समूल निकालने का प्रयास किया.
फतह सागर स्थित मुम्बईया बाज़ार भी यहाँ की गंदगी को और बढ़ा ही रहा है, यह पहले भी उदयपुर न्यूज़ ने कहा था. अब नगर परिषद इसे हटाने पर विचार कर रहा है. लोग मुम्बईया बाज़ार से खाने-पीने का सामान खरीद कर यहीं खाते हैं. इनमें से कई लापरवाही से कचरा झील में ही फेंक देते हैं. फिलहाल मुम्बईया बाज़ार गोविन्द सिंह पार्क से सटा हुआ है. यह वर्षों से यहाँ स्थापित है. पूर्व में भी इसे हटाकर अन्यत्र ले जाने का प्रस्ताव आया था लेकिन व्यापारियों के विरोध के कारण निर्णय स्थगित कर दिया गया.
udaipur news
udaipurnews
झीलों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए कड़े से कड़े अलोकप्रिय कदम भी उठाने से भी पीछे नहीं हठना चहिये…झीलें है तो उदयपुर है.
चेतन जी, आपकी बात बिलकुल सही है लेकिन अगर कहीं कमी है तो वो जनप्रतिनिधियों और सरकारी अमले में सशक्त निर्णय लेने की . देखिये इंतज़ार करें..
Good post, really adore your blog, O and have a happy Christmas 🙂