udaipur. बिजनेस टायकून के. पी. सिंह के जन्मदिन की पार्टी में शकीरा के धांसू कार्यक्रम के बाद होने वाली आतिशबाजी को लेकर शहर के झील प्रेमी लामबंद हो गए हैं. बताया गया कि आतिशबाजी के लिए करीब दस ट्रक यहाँ पहुंचे हैं. झील प्रेमियों ने इसका कडा विरोध किया है. झील प्रेमी राजेन्द्र राजदान ने तो आतिशबाजी करने पर जिला प्रशासन और होटल संचालक के खिलाफ न्यायालय की अवमानना का वाद दायर करने की चेतावनी भी दी है.
राजदान ने बताया कि दस ट्रक आतिशबाजी से किन्ही दो देशों के बीच की लड़ाई तो नहीं लड़नी है. इससे न केवल ध्वनि बल्कि वायु प्रदुषण भी होगा. उन्होंने जिला कलक्टर और प्रदुषण नियंत्रण मंडल को भी इस सम्बन्ध में एक पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि नियम भी हम ही बनाते हैं और उन्हें तोड़ने के लिए भी हम ही बाहर से उच्च वर्गीय लोगों को बुलाते हैं.
उन्होंने कहा कि यह समय प्रवासी पक्षियों के आने का समय है. अगर आतिशबाजी होगी तो ये इधर-उधर उड़कर भटक सकते हैं. साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान होगा. साथ ही झील में मौजूद जलीय जीवों के जीवन को भी खतरा होगा. उन्होंने बताया कि रात्रि में तेज आवाज़ में आतिशबाजी करने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना होती है.
udaipur news
udaipurnews