तकनीक के क्षेत्र में टेक्नो का विद्यार्थियों के लिए नया कदम
विद्यार्थियों को मिलेगी उत्कृष्टता
udaipur. एस्पायर ह्युमन कैपिटल मैनेजमेंट और आईकार्नेगी (कार्नेगी मेलन युनिवर्सिटी की सब्सिडरी) ने उदयपुर के टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ एक सहमति करार किया। इसके तहत एस्पायर के माध्यम से इसके कॉलेज के अंतिम सेमेस्टर के प्रत्ये क विद्यार्थी को पूरी दुनिया में रोजगार-योग्यता और उत्कृष्टता हासिल करने के दृष्टिकोण से तैयार किया जाएगा।
एस्पायर के आईटीप्रो ट्रेनिंग प्रोडक्ट के साथ सुव्यवस्थित मॉड्यूल की पूरी शृंखला के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाजार में महारत हासिल आईटी प्रो का विकास आईकार्नेगी के शिक्षाविदों ने किया है। आईकार्नेगी कार्नेगी मेलन युनिवर्सिटी की सब्सिडरी है। ये मॉड्यूल 12-कोर्स, 8-सेमेस्टर के कम्प्युटर साइंस प्रोग्राम में अंतर्निहित होंगे जो कि 4 साल की अवधि में पूरा होगा। इसके माध्यम से आईकार्नेगी के विषय-वस्तु और शिक्षा प्रदान की सर्वश्रेश्ठ पद्धति विद्यार्थियों को सुलभ होगी। एस्पायर इम्प्लायबलिटी ट्रेनिंग के क्षेत्र में व्यापक रूप से सक्रिय है और यह कम्प्यूटर साइंस/आईटी स्ट्रीम के अंतिम सेमेस्टर के चुने गए विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देगा ताकि वे उद्योग जगत के लिए रोजगार-योग्यता हासिल कर सकें।
इस अवसर पर टेक्नो एनजेआर में उच्चंस्तकरीय कम्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया गया। टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कम्प्युटर साइंस/आईटी के विद्यार्थियों को इस प्रोग्राम से विश्वस्तरीय इंडस्ट्री-सेंट्रिक और इम्प्लायबिलटी तकनीकी शिक्षा मिलेगी। अंतर्निहित कोर्स में सफलता पाने के बाद विद्यार्थियों को आईकार्नेगी से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे जो दुनिया में मान्यता प्राप्त हैं। टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज उदयपुर में 2008 से कार्यरत है।
एस्पायर के संस्थापक और सीईओ अमित भाटिया ने कहा कि टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय रोजगार कुशलता देने की (कॉलेज का नाम) प्रतिबद्धता देख कर खुश हैं और हमें यकीन है कि हमारा ट्रेनिंग प्रोडक्ट आईटीप्रो निस्संदेह विद्यार्थियों को इंडस्ट्री में अपने अन्य प्रतिस्पर्धियों से आगे रखेगा। हम उनके लिए आवश्यक सॉफ्ट और हार्ड स्किल्स देने की आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धतियों पर चलते हैं और हमारे ट्रेनर भी पूर्ण प्रशिक्षित हैं। इंडस्ट्री के व्यापक अनुभव के आधार पर ये ट्रेनर विद्यार्थियों के ज्ञान का बखूबी विस्तार करेंगे और उन्हें बेहतरीन अंदाज से उद्योग जगत के अनुकूल बनाएंगे।
टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेषक आर. एस. व्यास ने कहा कि एस्पायर और कार्नेगी से इस किस्म का करार हमारे लिए एक सुअवसर है। यह न केवल युवा प्रतिभाओं को अपने प्रतिस्पर्धियों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने की योग्यता देगा बल्कि उन्हें यह ज्ञान भी देगा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में वे कहां टिकते हैं। उन्होंने बताया कि हमें खुशी है कि हमारे विद्यार्थियों को भारत के प्रमुख प्रोफेशनल ट्रेनिंग संस्थान का लाभ मिलेगा। यह सहमति करार आरंभिक रूप से 5 साल के लिए लागू होगा। टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भारतीय कम्पनियों (नियोक्ताओं) की जरूरतों से रू-ब-रू है और यह सुनिश्चित करेगी कि हमारे विद्यार्थी इंडस्ट्री और आने वाले दिनों के मद्देनजर कार्यकुशल हों और उनकी उपयोगिता बढ़ती रहे। इस प्रोग्राम के माध्यम से टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अपने क्षेत्र में अव्वल स्थान पर रहेगा।
क्या है टेक्नो इंडिया
टेक्नो भारत के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान समूहों में एक है। इसके अंतर्गत 2 विश्वविद्यालय, 15 इंजीनियरिंग कॉलेज और 8 बी-स्कूल हैं। ग्रुप के इंजीनियरिंग कॉलेज उच्चस्तरीय शिक्षा को लेकर मशहूर हैं। कॉलेज के विद्यार्थियों के टीसीएस, कॉग्निजेंट, माइक्रोसॉफ्ट, सिंटेल, एचपी, आईबीएम, एक्सेंचर, एचसीएल, एल एण्ड टी, टेक महिंद्रा, यूएस टेक्नोलोजी, पेरॉट, टाटा एलेक्सी, एम्फैसिस आदि कई कम्पनियों में शानदार प्लेसमेंट के रिकार्ड हैं।
udaipur news
udaipurnews