udaipur. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने उदयपुर में आयोजित खादी मेले का अवलोकन किया। कांग्रेस स्थापना दिवस पर उन्होंने नवयुवकों से खादी उत्पादों को अधिक से अधिक अपने जीवन में अपनाने का आव्हान किया। इससे पूर्व उन्होंने जीवन ज्योति द्वारा संचालित निराश्रित बालगृह एवं अनुदानित छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में बच्चों के रहने व पढने के लिए अच्छा वातावरण बने। छात्रावासों के बच्चे पढ-लिख कर देश के अच्छे नागरिक बनें। बैरवा ने छात्रावास में बच्चों के रहने के कक्षों, बिस्तरों की व्यवस्था, पढाई के स्तर, रसोईघर में भोजन पकाने की व्यवस्था तथा अध्ययन एवं मनोरंजन सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनके शैक्षणिक स्तर को भी परखा। श्री बैरवा ने छात्रावास में बच्चों को दिए जाने वाले अल्पाहार तथा दोनों समय के भोजन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, नवलसिंह चूण्डावत, अरुण टांक, पार्षद भरत आमेटा आदि मौजूद थे।
udaipur news