राजपूत समाज के सामूहिक विवाह की तैयारियां पूर्ण
udaipur. राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर सम्भाग की समाज भवन में हुई बैठक में 18 वें सामूहिक विवाह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्षता दलपतसिंह चूंडावत ने की। सचिव जयसिंह पंवार ने बताया कि 28 जनवरी को बसंत पंचमी पर समाज का सामूहिक विवाह हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में होगा। 13 समितियों का गठन किया गया। समितियों में स्वागत, भोजन, क्रय, महिला व्यवस्था एवं विधि, आमंत्रण व्यवस्था, कार्यालय, पांडाल एवं मंडप, जल विद्युत सामान्य व्यवस्था, भेंट एवं सामान वितरण, जल विद्युत एवं सामान्य व्यवस्था, आवास, पारितोषिक, प्रेस प्रचार-प्रचास समिति इस सामूहिक विवाह के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक 11 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। प्रत्येक वर-वधु से 15,000 रूपए विवाह शुल्क के रूप में लिया गया है। महासभा की ओर से विवाह योग्य जोड़ों सूट, घड़ी, चांदी की पायजेब जोड़ी, सोने का नाक का लोंग, घरेलू बर्तन, बिस्तर आदि उपहार स्वरूप दिए जाएंगे।
अध्यक्ष दलपतसिंह चूंडावत ने आह्वान किया कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति तन-मन-धन से सामूहिक विवाह में शिरकत कर इसे सफल बनाएं। समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा, जिसमें शैक्षणिक स्तर पर 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 60′ से अधिक अंक लाने वाले समाज के विद्यार्थियों, खेल जगत में राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले समाज के खिलाडिय़ों का भी सम्मान किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया जाएगा।
सभा को वरिष्ठ पदाधिकारी राधाकिशन सिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सौलंकी, भंवर सिंह राठौड़, करण सिंह चौहान, जब्बार सिंह पंवार, प्रभु सिंह चौहान, केसर सिंह कृष्णावत, कोमल सिंह, देवी सिंह, श्रीमती ललिता यदुवंशी आदि पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।
hindi news
udaipur news