विश्वविद्यालय प्रबंधन समिति की पहली बैठक में चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल ने कहा
udaipur. गीतांजलि विश्वविद्यालय प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। गीतांजलि के चेयरमैन जे. पी. अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य रिसर्च एवं उच्च स्तर के विद्यार्थी तैयार करना है। राजस्थान रिसर्च के मामले में नीचे है। गीतांजलि का लक्ष्य् इस दिशा में भरपूर प्रयास कर राजस्थान ही नहीं वरन् विश्वस्तरीय स्तर का रिसर्च सेन्टर बनाना हैं। इस बाबत् आस्ट्रिया के ग्राज विश्वविद्यालय से वार्ता चल रही हैं ताकि वहां के विद्यार्थी यहां के रोगियों पर रिसर्च करेंगे। यहां के विद्यार्थी वहां जाकर मेडिकल के क्षेत्र में नये—नये रिसर्च एवं तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेंगे।
इससे पूर्व विश्व विद्यालय के उपकुलपति पद पर वैज्ञानिक डॉ. आर. के. नाहर की नियुक्ति की गई है तथा प्रबन्ध सलाहकार समिति का अध्यक्ष डॉ. अशोक पानगडिया (न्यूरोलोलिस्ट) को नियुक्तय किया गया है।
गीताजंली विश्वविद्यालय के नवनियुक्त उपकुलपति डॉ. आर. के. नाहर ने बताया कि गीताजंलि यूनिवर्सिटी में उच्च तकनीकी अनुसंधान शिक्षा पर बल दिया जायेगा जिससे क्षेत्र में अच्छे अध्यापक एवं विशेषज्ञ डाक्टर तैयार हो सकेगें। (डॉ. नाहर नैनो टेक्नोलोजी के विशेषज्ञ है)
प्रबंध सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक पानगडिया ने बताया कि आज के युग में नैनो टेक्नोलोजी महत्वपूर्ण है। इस बाबत् हमारा प्रयास रहेगा कि गीताजंलि विश्वविद्यालय में उच्च स्तर की नैनो टेक्नोलोजी एवं उच्च अनुसंधान पर विशेष जोर दिया जाऐ। इस बाबत् कई देशों से सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षा को शोध से जोड़ दे तो नवपरिवर्तन संभव हो सकता है। इसका प्रमाण है विकसित देशों की शिक्षा प्रणाली जहां शिक्षा के साथ शोध को अनिवार्य रूप से प्राथमिकता दी जाती है और इसी कारण वहां अधिकाधिक आविष्कार संभव हो पाते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि गीतांजलि यूनिवर्सिटी में इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली लागू होने से बेहतर वैज्ञानिक एवं व्यवसायी देश को मिल सकेंगे।
गीताजंलि ग्रुप के निदेशक अंकित अग्रवाल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिये गीताजंलि हास्पिटल द्वारा निशुल्क बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। जो एक घण्टे के अन्तराल पर चल रही है। यह बस सेवा चेटक सर्कल से शुरू होकर देहलीगेट, सूरजपोल होते हुए गीताजंलि अस्पताल पहुचेगी। आगामी तीन माह में दो—तीन बसें और शुरू करने की योजना है।