udaipur. साक्षर भारत के लिए हम सबको मिलकर समन्वित प्रयास करने होंगे। अभी भी हमारे यहां ग्रामीण क्षेत्रों में निरक्षरता है और निरक्षरता का अभिशाप मिटाना आवश्य क है। प्रो. भवानीशंकर गर्ग अध्यक्ष भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ एवं चांसलर राजस्थान विद्यापीठ भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ राजस्थान शाखा के प्रकाशित न्यूज लेटर ( समाचार बुलेटिन ) के प्रथम अंक का लोकार्पण करने के पश्चात संगोष्ठी में विचार व्यक्त कर रहे थे।
प्रो. गर्ग ने कहा कि न्यूज लेटर का पत्रिका अपने कामकाज का आईना होता है। हमारे द्वारा जो भी प्रवृत्तियां सम्पन्न की जाती है उनकी जानकारी आम आदमी को मिलनी चाहिए। न्यूज लेटर के सम्पादक डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए न्यूज लेटर की सामग्री की जानकारी दी।
विशिष्टन अतिथि संघ के उपाध्यक्ष एवं नटनागर शोध संस्थान सीतामऊ—मध्यप्रदेश के निदेशक डॉ. एम. एस. राणावत ने प्रौढ़ शिक्षा के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान शाखा ने कम समय में अच्छा कार्य किया।
इस अवसर पर भंवरलाल गुर्जर, मोहम्मद अजीज खां, डॉ. प्रकाश शर्मा, इन्दिरा राजपुरोहित, डॉ. नरेन्द्र पण्ड्या, विनोद गर्ग, प्रज्ञा जोशी, डॉ. सरोज गर्ग, हरीश शर्मा ने भी अपने विचार प्रकट किए।