udaipur. सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टी ट्यूशंस रोबोपाइंस एवं आईआईटी नई दिल्ली के तत्वाआवधान में 27-28 फरवरी को दो दिवसीय रोबोटिक्स पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं कार्यशाला होगी। इसमें इंजीनियरिंग/मैनेजमेंट/पीएचडी/विज्ञान वर्ग एवं रोबोटिक्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे।
सनराईज ग्रुप के प्रबंध निदेशक एम. एल. कालरा ने बताया कि आईआईटी और रोबोऑप्स ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं कार्यशाला के पहले एवं दूसरे स्त र के लिए सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (फेकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग) को संभाग केन्द्र बनाया है। पहले चरण में प्रतिभागियों को रोबोटिक्स की जानकारी दी जाएगी तथा दूसरे चरण में प्रतियोगिता होगी। तीसरा और चौथा चरण नई दिल्ली आईआईटी में 2-5 मार्च को होगा। विजेता टीम को रोबोसेपियन्स की ओर से एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। प्रत्येक टीम में 4-5 सदस्य होंगे जिन्हें कार्यशाला किट प्रदान किया जाएगा। इसमें आवेदन के लिए इच्छुक प्रतिभागी www.roboopus.com पर आवेदन कर सकते हैं। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।