सेन्टर का उद्घाटन 4 को
udaipur. भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अधिकृत भामाशाह मार्ग स्थित गणपति प्लाजा में लेकसिटी हॉलमार्किंग सेन्टर व गोल्ड टेस्टिंग लैब का 4 मार्च रविवार को उद्घाटन होगा।
सेन्टर के प्रबन्ध निदेशक अंकित जैन ने बताया कि उक्त सेन्टर भरतीय मानक ब्यूरो से अधिकृत है।
इस सेन्टर के स्थापित हो जाने से अब उन व्यापारियों व ग्राहकों को लाभ होगा जो हॉलमार्किंग करवाने हेतु अन्यत्र स्थानों पर जाकर अतिरिक्त व्यय वहन करते थे। अब प्रत्येक ग्राहक अपने स्वर्णाभूषण की शुद्धता को लेकर निश्चित हो सकेगा। हॉलमार्किंग भारत सरकार का एक ऐसा चिन्ह है जो शुद्धता की गांरटी देता है। उन्होनें बताया कि इसके अलावा इस सेन्टर पर स्वर्णाभूषण की शुद्धता को लेकर टेस्टिंग लैब भी स्थापित की गयी है ताकि ग्राहक हाथों-हाथ अपने आभूषण की गुणवत्ता की जंाच करा सकेगा।
जैन ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो के कानून के अनुसार प्रत्येक स्वर्णाभूषण हॉलमार्क आधारित होना चाहिये ताकि ग्राहक के साथ शुद्धता को लेकर किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो सके। भारत में हॉलमार्क आधारित आभूषणों की शुरूआत करीब 10 वर्ष पूर्व प्रारम्भ की गई थी। ब्यूरो के कानून के तहत यदि कोई व्यापारी हॉल मार्क लगाकर मिलावट करते हुए पकड़ा गया तो उसका लाईसैंस तक रद्द किया जा सकेगा।