मेवाड़ महोत्सव 2012
उदयपुर। पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से मेवाड महोत्सव 25 से 27 मार्च तक होगा। 25 मार्च को सायं 4 से 6 बजे के मध्य विभिन्न समाजों द्वारा गणगौर की आकर्षक सवारी निकाली जायेगी तथा पर्यटन विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ गणगौर सवारी को पुरस्कृत किया जायेगा।
सहायक निदेशक (पर्यटन) दलीपसिंह राठौड ने गताया कि गणगौर सवारियों का निर्णय जगदीश चौक पर आमंत्रित निर्णायकों द्वारा किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार रुपये 11000, द्वितीय पुरस्कार रुपये 7000 एवं तृतीय पुरस्कार रुपये 5000 मैसर्स आर.के.मार्बल द्वारा प्रायोजित किये जाएंगे। विजेता समाजों को 26 मार्च को लोक कला मण्डल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
26 मार्च को लोक कला मण्डल में सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें राजस्थान एवं गुजरात के लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेगी। विदेशी पर्यटकों के लिए ’’बेस्ट राजस्थानी ड्रेस्ड फॉरेन कपल‘‘ प्रतियोगिता होगी। इसके विजेताओं को लंच/डीनर के वाउचर पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जायेंगे। यह पुरस्कार होटल ताज लेक पैलेस, होटल लीला केम्पेन्सकी एवं होटल ललित लक्ष्मी विलास द्वारा प्रायोजित किये जायेंगे।
गोगुन्दा में भी गणगौर मेला मेवाड़ महोत्सव के तहत ही 25 से 27 मार्च, 2012 तक गोगुन्दा में भी गणगौर मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें पर्यटन विभाग द्वारा तीनों दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।