udaipur. उदयपुर के विख्याटत रंगकर्मी रिजवान जहीर उस्मान की सहायतार्थ कोर्ट मार्शल नाटक का मंचन मंगलवार शाम सुखाडि़या रंगमंच पर किया जाएगा। इस आयोजन से होने वाली सम्पूर्ण आय उस्मान के इलाज पर खर्च की जाएगी। आयोजन का जिम्मा उनके शिष्यों की संस्थाएं कर्माश्रम, नादब्रह्म, द मैनेजर्स एवं आश्रय की ओर से किया जा रहा है।
कर्माश्रम की निदेशक रेखा सिसोदिया ने बताया कि हालांकि एक noble cause के लिए उदयपुर से सहयोग की काफी अपेक्षा थी फिर भी अपेक्षानुरूप सहयोग नहीं मिल पाया लेकिन जिन्हों्ने सहयोग दिय, उनका आभार जताते हुए उन्होंचने बताया कि इस नाटक कोर्ट मार्शल के माध्यजम से समाज को कठघरे में खड़ा किया गया है। एक दलित को किस प्रकार किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नादब्रह्म के थियेटर डायरेक्टर शिवराज सोनवाल एवं सांस्कृतिक सचिव महेश आमेटा, कर्माश्रम के अमित श्रीमाली, खुशबू खत्री आदि ने आयोजन के लिए दिन-रात एक कर रखे थे।