एमपीयूएटी में युवा महोत्सव प्रताप-2012
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व-विद्यालय के कुलपति प्रो. चाहल ने कहा कि सह शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य- विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को उजागर करना व उसे निखारना है। वे यहां आयोजित युवा महोत्स-व प्रताप- 2012 के दूसरे दिन राजस्थान कृषि महाविद्यालय में हुई साहित्यिक प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय ‘भारत को टिकाऊ खाद्य सुरक्षा के लिए आनुवांशिक अभियांत्रिकी का लाभ अवश्ये उठाना चाहिये’ पर प्रो. चाहल ने कहा कि विश्व की बढ़ती आबादी व बदलते पर्यावरणीय परिवेश में पर्याप्त एवं पोषक आहार उपलब्ध कराना कृषि वैज्ञानिकों के समक्ष बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि आज विश्व के 29 से अधिक देश जी. एम. (आनुवांशिक सवंर्धित) फसलों को अपना चुके हैं परन्तु भारत इस दिशा में अभी तक पीछे है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जी. एम. फसलों को अपनाने से पूर्व उसकी गहनता से जाँच करना आवश्यकक है।
प्रतियोगिताओं के समन्वयक व छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. विरेन्द्र नेपालिया ने बताया कि विद्यार्थियों ने वाद-विवाद के दौरान विषय के समर्थन एवं विरोध में अपने ज्वलंत विचार पुरजोर स्वरों में व्यक्त किये। इनमें आनुवांशिक सवंर्धित फसलों के पर्यावरणीय व आर्थिक पक्षों सहित उत्पादन व गुणवता में वृद्धि तथा जैव विविधता पर पडऩे प्रभाव इत्यादि मुद्दे अहम थे। तुरन्त पश्चावत आयोजित आशुभाषण प्रतियोगिता का विषय लिंग परीक्षण एवं कन्या भ्रूण हत्या एक अभिशाप था। विद्यार्थियो ने इस विषय पर भी समाज पर कटाक्ष करते हुए कई विचारोत्तेजक मुद्दे सदन के समक्ष रखे। अपराह्न में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने बढ-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के दौरान राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एस. आर. मालू, मात्स्यकी महाविद्यालय के अधिष्ठामता डॉ. विमल शर्मा, विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र कल्याण अधिकारी, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
बुधवार के आकर्षण
विश्वओविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी डॉ विरेन्द्र नेपालिया ने बताया कि विश्वसविद्यालय छात्र कल्याण निदेशालय एवं केन्द्रीय छात्र संघ के सामूहिक तत्वावधान में आयोजित प्रताप-२०१२ युवा महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न रंगमंचीय प्रतियोगिताए जेसे एकांकी, एकाभिनय, एकल एवं समूह गायन तथा नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ये सब प्रतियोगिताएं एमएलएसयू सभागार विश्वयविद्यालय परिसर में होंगी। शाम 6 बजे आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ चंद्रभान एवं विशिष्टव अतिथि लोक शिकायत निवारण संघ के अध्यक्ष मुमताज मसीह होंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता विश्वतविद्यालय के कुलपति प्रो एस. एस. चाहल करेंगे।