उदयपुर। आंगन में दो फूल खिले,दोनों एक समान नहीं,ऐ मेरे भगवान बता दें, बेटी क्या इंसान नहीं। यह स्लोगन लिखा था भारतीय लायंस परिसंघ द्वारा आयोजित कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम रहे वीरपालसिंह ने।
परिसंघ के सचिव विजय सेठिया ने बताया कि प्रतियोगिता में कल दूसरे स्थान पर नूरजहां बानो ने रोड़ी का कचरा कहते हो,मुफ्त में बढ़ती है ये,पाल पोस कर बड़ा करो,कुल का नाम रोशन करती है ये, स्लोगन लिखकर कन्या का वो पक्ष सभी के समक्ष रखा जो सिर्फ लडक़े की चाहत में कन्या भू्रण हत्या करवाते रहते है। सेतिया ने बताया कि परिसंघ द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय परिसर में ही नि:शुल्क छाछ वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।